शहर के नयापुरा इलाके में आवारा कुत्तों ने साढ़े 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। गली में मौजूद लोगों ने जैसे तैसे बच्चे को छुड़ाया और इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाए। बच्चे के कमर के नीचे घाव लगा है।
घटना दोपहर साढ़े 4 बजे करीब नेहरू कॉलोनी की। साढ़े 5 साल का दिवित भूमलिया गर्मी के छुट्टी में झालावाड़ से अपनी नाना नानी के घर कोटा आया था। दोपहर साढ़े 4 बजे करीब 10 साल की ममेरी बहन दिशा के साथ गली में स्थित किराने की दुकान पर टॉफी लेने गया था। 4-5 आवारा कुत्ते मासूम पर झपटे दिवित के नाना कन्हैयालाल ने बताया कि गली के चार पांच आवारा स्वान दिवित पर झपटे पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने पत्थर मार कर कुत्तों को भगाया। कुत्तों के हमले में दिवित की बनियान फट गई। उसके कमर पर घाव हो गया। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। उसका इलाज करवाया। इलाज के बाद दिवित अपने पिता के साथ झालावाड़ चला गया।