whatsapp image 2025 04 08 at 104918 fotor 20250408 1744090985 JWKsmT

जैसलमेर के सावंता और भोपा गांव के ग्रामीणों ने एक निजी सोलर कम्पनी के गेट के बाहर धरना लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी हमारी जमीन पर प्लांट लगाकर बैठी है और हमको रोजगार देने का वादा भी किया था। मगर 1 महीने पहले कम्पनी अपने वादों से मुकर गई है और बाहर के लोगों को रोजगार देकर हमारा रोजगार छीन रही है। इसलिए ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर पहले कम्पनी के प्रतिनिधियों से बात की मगर कोई हल ना निकलते देख हमने कम्पनी के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। वादा खिलाफी कर छीना रोजगार ग्रामीण चन्दनसिंह ने बताया- 2 साल पहले रिन्यू पावर कम्पनी ने यहां 320 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट प्लांट का निर्माण किया। सावंता और भोपा गांव के ग्रामीणों की जमीन भी इस प्लांट में शामिल है। ऐसे में कम्पनी द्वारा ग्रामीणों को रोजगार देने का वादा था। मगर बताया जा रहा है कि रिन्यू पावर कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को शकूरा नामक कम्पनी को दे दिया। अब एक महीने से शकूरा कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है और हमारा रोजगार चीन कर बाहर के लोगों को दे रही है। हमारे द्वारा बातचीत करने के बावजूद भी कम्पनी के प्रतिनिधि अपनी मनमानी कर रहे हैं और वादा खिलाफी कर रहे हैं। इसको लेकर सावंता और भोपा गांव के ग्रामीण कम्पनी के गेट के बाहर इकट्ठे हुए हैं और अनिश्चितकालीन धरना लगाया है। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी हस्तक्षेप कर उनको न्याय दिलवाने की मांग की है। धरनास्थल पर चन्दन सिंह, नरपत सिंह, जोहर सिंह, सवाई सिंह, भोम सिंह, डूंगर सिंह समेत कई लोग मौजूद हैं।

By

Leave a Reply