62c7b5a4 95fd 4435 8c4d 62e33ba2aac01744097635719 1744098617 lwydor

चूरू जिले के रतनगढ़ में नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम को अभी तक नगरपालिका को सौंपा नहीं किया गया है। मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों ने देखा कि अज्ञात लोगों ने स्टेडियम की खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से शहर के खेल प्रेमी नाराज हैं। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) ने स्टेडियम का निर्माण कराया है। हस्तांतरण में देरी के कारण स्टेडियम असुरक्षित है और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र बन गया है। खेल प्रेमियों की मांग है कि स्टेडियम को जल्द से जल्द नगरपालिका को सौंपा जाए। साथ ही उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि यह स्टेडियम खिलाड़ियों और शहरवासियों के लिए उपयोगी साबित हो सके।

By

Leave a Reply