राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज (शनिवार) प्रदेशभर में 1278 केंद्रों पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा हो रही है। ये परीक्षा केंद्र प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गए हैं। मनाही के बावजूद तमाम अभ्यर्थी हाथ में कड़े, माला, जिप और हुक लगी पैंट पहनकर सेंटरों पर पहुंचे। कोटा के एक सेंटर पर अभ्यर्थी को पैंट तक उतारनी पड़ी। कई अभ्यर्थियों को पैंट से जिप और हुक हटाने के बाद एंट्री मिली। कई सेंटरों पर हाथ का कड़ा, गले में पहने माला और रुद्राक्ष भी उतरवाए गए। बूंदी में एक सेंटर पर मधुमक्खियों के हमले में 24 परीक्षार्थी घायल हो गए। शनिवार को दो पारियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक परीक्षा हो रही है। सुबह परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। कुल 803 पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा में 8,20,942 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पारी में 4,10,443 और दूसरी पारी में 4,10,499 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें भर्ती में एक पद के लिए 1022 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। अजमेर में कैंडिडेट्स ने किया हंगामा
अजमेर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बड़लिया में जेल प्रहरी परीक्षा के कैंडिडेट्स ने हंगामा किया। कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे तक सेंटर पर प्रवेश दिया गया। 9.30 बजे रूम में प्रवेश देना था, लेकिन कैंडिडेट्स पहले ही प्रवेश देने की मांग करने लगे। रूम में प्रवेश नहीं देने पर कई अभ्यर्थी बाहर आ गए और विरोध जताने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट को समझाकर मामला शांत किया। गोद में बच्चा लेकर दौड़ी अभ्यर्थी, लेकिन नहीं मिला प्रवेश
झुंझुनूं के जेके मोदी स्कूल सेंटर पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पारी सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इस बीच गोद में बच्चा लिए एक महिला अभ्यर्थी दौड़कर सेंटर पहुंची। लेकिन वह तय समय से 5 मिनट लेट हो गई, जिसके कारण उसे प्रवेश देने से सुरक्षाकर्मियों ने इनकार कर दिया। महिला ने मजबूरी बताते हुए कहा कि वे गलती से दूसरे केंद्र पर चली गई थी, लेकिन निर्धारित एसओपी के कारण पुलिस ने प्रवेश से साफ इनकार कर दिया। बूंदी में मधुमक्खियों के हमले में 24 परीक्षार्थी घायल
बूंदी में जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान मधुमक्खियों ने परीक्षार्थियों पर हमला कर दिया। यह घटना शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज में हुई, जहां सुबह लगभग 9 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्र के बाहर खड़े थे। मधुमक्खियों के अचानक हमले में 24 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए। सबसे गंभीर स्थिति लीलेड़ा निवासी सोनिया गुर्जर (21) की थी, जिन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। सोनिया ने हमले के बाद भी परीक्षा देने का प्रयास किया, लेकिन लगभग 20 प्रश्न हल करने के बाद वह बेहोश हो गईं। उनके चेहरे पर गंभीर सूजन आ गई थी और सिर में तीव्र दर्द के साथ-साथ आंखें भी नहीं खुल पा रही थीं। जयपुर में सबसे ज्यादा सेंटर बनाए गए
जयपुर में 176 केंद्रों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पारी में 61968 और दूसरी पारी में भी 61968 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जोधपुर में 114 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सबसे कम परीक्षा केंद्र करौली में बनाए गए हैं। यहां मात्र 7 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सेंटर पर नहीं मिली एंट्री
कोटा में उद्योग नगर क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के हाथ से कड़ा , गले का धागा और रुद्राक्ष उतरवाया गया। इस सेंटर पर दो छात्र 9:00 बजे के बाद पहुंचे। दोनों को सेंटर पर एंट्री नहीं दी गई। कोटा में 58 सेंटर पर परीक्षा
कोटा में 58 परीक्षा केंद्र पर एग्जाम हो रहा है। पहली पारी में 17832 और दूसरी पारी में 17832 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पुलिस के जवानों ने मेटल डिटेक्टर से चेक करने के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर पर एंट्री दी। सेंटर पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पैंट की जिप हटवाने के लिए घूमते रहे छात्र
कोटा के नयापुरा बाग स्कूल में कई पुरुष अभ्यर्थी पैंट लेकर इधर-उधर भटकते नजर आए। स्कूल के सामने ही मेकैनिक की दुकान पर अभ्यर्थियों ने अपने पैंट के हुक और जिप हटवाए। यहां नगर निगम की ओर से संचालित आधुनिक शौचालय में महिला अभ्यर्थियों के ड्रेस चेंज करने के कर्मचारियों ने पैसे भी मांगे। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। शौचालय कर्मचारियों को पैसे नहीं मांगने की हिदायत दी गई। इस साल पेपर के नियमों में जिप और हुक वाली पैंट पहनकर आना मना है। कोई भी ऐसा कपड़ा, जिसमें मेटल की जिप या चेन लगी होगी, उसे पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कुर्ता-पायजामा ड्रेस कोड में शामिल किया था।