जयपुर में एक महिला को पार्षद की टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला ने सिंधी कैंप थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है की उसे कांग्रेस पार्टी से पार्षद की टिकट दिलाने के बहाने मिलने बुलाया गया था। कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई। इसे बाद खाने में नशा मिलाकर गैंगरेप किया। जयपुर की रहने वाली 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। एफआईआर में आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान उसने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया। होटल में मिलने बुलाया आरोप है कि 9 अप्रैल को आरोपी बबलू ने पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। शाम करीब 7:30 बजे होटल में मिलने पहुंचने पर आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे। विधायक से कॉल पर की बात आरोप है कि होटल के रूम में आरोपी बबलू ने कांग्रेस के एक विधायक को फोन किया। लाउड स्पीकर पर फोन कर बातचीत करने के दौरान विधायक ने राहुल गांधी के प्रोग्राम में होना बताया। कुछ देर बाद वापस फोन करने की कहकर आरोपी ने उसे रोक लिया। धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया। बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया अगले दिन सुबह होश आने पर विरोध करने पर आरोपियों ने धमकाया। सिंधीकैंप थाने में शुक्रवार रात पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शनिवार शाम पीड़िता का मेडिकर करवाकर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ACP (सदर) धर्मवीर सिंह कर रहे हैं। ACP (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मौका-नक्शा बनाने के लिए पीड़िता को बुलाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें… जोधपुर में नाबालिग रेप पीड़िता ने तेजाब पीकर किया सुसाइड:इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, फिर दोस्ती तोड़ने के मैसेज भेजे जोधपुर में नाबालिग रेप पीड़िता ने घर के बाथरूम में तेजाब पी लिया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी से लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उसने 10 अप्रैल को नाबालिग को मिलने से घर बुलाया और रेप किया। परिजनों की एफआईआर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)