1744699400 oIAu9T

बाइक से घर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। सामने से आ रहे वाहनों की हेड लाइट की वजह से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। घायल हालात में युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। घटना सोमवार रात साढ़े 7 से 8 बजे की बीच नांता रोड़ की है। युवक सागर वर्मा (18) सकतपुरा जैन मंदिर के पास का रहने वाला था। मंगलवार को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार में सबसे छोटा था, इलाज के दौरान तोड़ा दम पिता सुरेश वर्मा ने बताया सागर दो बच्चों में छोटा था। सोमवार को किसी काम से बड़ गांव गया था। वहां से शाम को वापस लौट रहा था। नांता रोड़ पर स्थित एक पेड़ से टकराकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नांता थाना हेड कॉस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि सागर बड़गांव में किसी कार्यक्रम में गया था। रात को वापस लौट रहा था। उसका किसी वाहन से एक्सीडेंट नहीं हुआ। वो सड़क किनारे किसी पेड़ से टकरा गया। संभवतया सामने से आ रहे वाहनों की हेड लाइट की रोशनी से बाइक बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply