जोधपुर में गर्मी के मौसम में पक्षियों के रहने को लेकर होने वाली समस्या को देखते हुए घंटियाला गांव के युवाओं की ओर से एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत गांव में पक्षियों के लिए पक्षी घर का निर्माण किया गया। जिसमें हजारों पक्षी इन दिनों रह रहे हैं। खास बात यह है कि गांव के युवा मंडल से जुड़े युवक इन पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी कर रहे हैं। घंटियाला गांव में राजपुरोहित समाज के युवाओं ने 75 फीट ऊंचा 7 मंजिला बर्ड टावर बनाया गया है। जिसमें 700 घर बनाए गए है। एक समय में यहां पर 4 हजार पक्षी रह सकते हैं। खास बात यह है कि करीब 2 महीने की मेहनत से इसे तैयार किया गया है। इसे बनाने में जालौर और गुजरात से खास तरह की मिट्टी को काम लिया गया। इसके अलावा निर्माण कार्य में भूकंपरोधी तकनीक भी अपनाई गई। जिसकी वजह से प्राकृतिक आपदाओं में भी ये टावर सुरक्षित रहेगा। टावर निर्माण में गांव के ही घंटियाला बालाजी ग्रुप के युवाओं ने व्हाट्सएप पर मुहिम चलाई थी और इस मुहिम के तहत यह पक्षी घर बनाया गया।