whatsapp image 2025 04 16 at 90919 am 1744774869 A7rLpA

उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने अखाड़ा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से पैसों से भरे दान पात्र को तोड़कर फरार हो गए। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक नकाबपोश चोर घटना को अंजाम देता नजर आ रहा है। सुबह जब मंदिर पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचा तो दान पात्र गायब देखकर दंग रह गया। उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें चोरी की घटना का पता लगा। मामले में मावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। एक दिन पहले दिनदहाड़े दो घरों में चोरी
मावली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले दिनदहाड़े दो घरों में चोरी हो गई। क्षेत्रवासी धनराज रेगर और ओमप्रकाश के घर के ताले तोड़ दिए और चोर लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए। परिवार किसी काम से बाहर गया था। दोनों प्रार्थी ने घटना की शिकायत मावली थाने में दर्ज कराई है। इधर, मंदिर से लेकर घरों और पिछले दिनों दुकानों में हुई चोरियों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस रात में गश्त नहीं दे रही। चोर पकड़े नहीं जाने से दिन में भी उनके हौसले बुलंद है। इनपुट: ओम परोहित, मावली

By

Leave a Reply