नदबई डहरा सड़क मार्ग गांव बुढ़वारी के समीप कुत्ता अचानक बाइक के सामने आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई और बाइक सवार 3 युवक सड़क पर गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, गांव नगला धरसोनी निवासी डिकेश (22) पुत्र गोविंद सिंह, हिमांशु (16) पुत्र गोविंद सिंह एवं भरतपुर निवासी दिलीप (30) पुत्र विजय सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर भरतपुर से नदबई के गांव लुहासा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बुढ़वारी गांव के पास पहुंची, अचानक एक आवारा कुत्ता उनकी बाइक के सामने आ गया। बाइक चालक द्वारा बचाव का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी वाहन से तत्काल नदबई स्थित राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बताया जा रहा है कि तीनों घायलों के हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी हैं।