1002763216 1745040896 6nEVhG

नागौर में हाल ही में बने वेदर डिसटर्बेंस का असर अब कमजोर हो गया है। नागौर में पिछले एक सप्ताह के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। गुरुवार देर शाम को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई, बीती शाम हवाएं चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। तापमान में मामूली गिरावट आने से हीटवेव से कुछ राहत मिली है। लेकिन दिनभर तेज धूप‌ के कारण आम जनजीवन प्रभावित है। आज अलसुबह नागौर में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान लगातार स्थिर बना हुआ है। आसमान साफ होने के‌ कारण तेज धूप लोगों को छका रही है। दोपहर में 12 बजे बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम देखने को मिल रही है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार नागौर में आज अलसुबह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में यहां पर न्यूनतम तापमान 22 और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा, हालांकि ग्रामीण इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। तेज धूप के बीच दिन में चलने वाली हवाओं का दौर अभी कमजोर हो गया हैं। हालांकि आज सुबह से हवाओं का दौर रुक-रुककर चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब हवाओं के दवाब के कारण तापमान में हल्की गिरावट बनी रहेगी। 25 अप्रैल के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा। अब नागौर समेत पूरे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 25 अप्रैल तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार स्थिरता बनी रहेगी। आज दिन में 12 बजे तक ही तेज धूप की वजह से चिलचिलाती गर्मी महसूस होने लगी है।

By

Leave a Reply