dn79909289v v12107 manual L6jCXF

जोधपुर संभाग में 1 हजार का लक्ष्य भास्कर संवाददाता|पाली वसुंधरा राजे सरकार के समय शुरू की गई अन्नपूर्णा भंडार योजना सरकार बदलने के साथ उस समय रुक गई। उसे वर्तमान की भजन लाल सरकार ने एक फिर से 2025-26 के बजट में लागू करने की पहल की है। पूरे प्रदेश में 5हजार उचित मूल्यों की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे। इस संबंध में रसद विभाग के डिप्टी कमिश्नर ब्रह्म लाल जाट ने सभी डीएसओें को इसके लिए इच्छुक डीलर्स से आवेदन लेने के लिए कहा है। जोधपुर संभाग सहित जिले मेंं भी इसके लिए बाकायदा 1000 का प्रस्तावित लक्ष्य रखा है। डीएसओ मंनजीत सिंह ने जिले के 594 प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक को पत्र लिखकर इसमें आवेदन करने को कहा है। इन अन्नपू्र्णा भंडार में किराणा का सामान बेच कर डीलर्स अपने इनकम सॉर्स बढ़ा सकते हैं। इससे इनकोे लाभ होने के साथ उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण किराणा आइटम मिल सकेगा। योजना में इन नियमों व शर्तों के साथ होगा आवेदन अन्नपूर्णा भंडार खोलने के लिए उचित मूल्य की दुकान डीलर की खुद की होनी चाहिए, दुकान का न्यूनतम एरिया 10 बय 20 (200वर्गफीट), दुकान का कम से कम 30 फीट रोड पर खुलती हो, इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए उचित मूल्य की दुकानदार सहमति होनी चाहिए। इसके बाद ही खोला सकता है। संभाग प्रस्तावित लक्ष्य उदयपुर 1000 जयपुर 1000 जोधपुर 1000 कोटा 500 बीकानेर 500 भरतपुर 500 अजमेर 500

By

Leave a Reply