पाली | अहमदाबाद-पालनपुर के मध्य रेलवे ने ब्लॉक लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 19031-साबरमती -योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन मंगलवार को साबरमती से मार्ग महेसाना-पाटन- भीलडी-पालनपुर होकर चलेगी। यह ऊंझा व सिद्धपुर ठहराव नहीं करेगी। 19223- गांधीनगर कैपिटल- जम्मूतवी मंगलवार को गांधीनगर कैपिटल से महेसाना-पाटन- भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। यह ऊंझा व सिद्धपुर ठहराव नहीं करेगी। 19412- दौलतपुर चौक-साबरमती मंगलवार को दौलतपुर चौक से पालनपुर-भीलडी-पाटन-म हेसाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा सिद्धपुर व ऊंझा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।