195 174524411068064fce8b7b7 mahesh 8CWBvn

भीलवाड़ा | महेश बचत व साख समिति की ओर से 11 मई को महेश छात्रावास में मंथन-सीजन 2 का आयोजन होगा। संयोजक शांति लाल डाड व आशा डाड के नेतृत्व में सांस्कृतिक संध्या होगी। कार्यक्रम में पिछले साल समुद्र मंथन थीम थी। इस बार भगवान विष्णु के दशावतार का चरित्र चित्रण किया जाएगा। विशेष संध्या में संगीत, नृत्य व कला का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। कॉर्डिनेटर सुधा चांडक, अध्यक्ष रीना डाड व मंत्री अनिता सोमानी ने बताया कि पौराणिक कथा के साथ वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य का संदेश दिया जाएगा। मुख्य प्रभारी अमिता मूंदड़ा ने कार्यक्रम के लिए प्रीति डाड, खुशी देवपुरा, रंजना बिड़ला, मधु लढ़ा, अलका लढ़ा, उषा सोनी, अनीता बाहेती, ज्योति लाठी, सुनीता पलोड़, उषा कचौलिया, रेखा लढ़ा को प्रभारी नियुक्त किया।

By

Leave a Reply