खैरथल-तिजारा की महिला प्रधान विनोद कुमारी सांगवान द्वारा एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (ACEO) संजय यादव पर चप्पल से हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंचायतराज के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अलवर कलेक्टर को मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रधान को निलंबित करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में प्रधान द्वारा खैरथल में दिशा की मीटिंग के बाद ACEO पर चप्पल से हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटना के विरोध में पंचायत राज कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी से मिला। अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के सरपंचों व एलडीसी कर्मचारियों ने अलवर मिनी सचिवालय पहुंचकर शुक्रवार तक कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी है। सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि शिकायत होने पर वैधानिक तरीका अपनाया जाना चाहिए था, मारपीट करना गलत है।