मंगलवार सुबह नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने एक आदेश जारी करते हुए रोल थानाधिकारी मुकेश चंद को नागौर पुलिस लाइन लगा दिया, साथ ही आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए। वहीं शाम होते-होते अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने रोल थानाधिकारी मुकेश चंद को नियमों का हवाला देते हुए वापस रोल थानाधिकारी लगा दिया। सुबह हटाया, शाम को फिर से वहीं लगा दिया सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद पिछले करीब 6-7 महीने से रोल थानाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस अधीक्षक के जारी आदेशों के मुताबिक प्रशासनिक कारणों से रोल थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर मुकेश चंद को नागौर पुलिस लाइन लगाया गया। इसके बाद डीआईजी ऑफिस से जारी आदेश में डीजीपी ऑफिस के उस आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें 1 साल से पहले किसी थानाधिकारी को हटाने के लिए रेंज कार्यालय के जरिए पुलिस मुख्यालय से अनुमति को अनिवार्य किया गया है। डीआईजी ने इस आदेश का हवाला देते हुए रोल थानाधिकारी मुकेश चंद का रोल से नागौर तबादला निरस्त करते हुए दोबारा रोल लगा दिया है। हालांकि मुकेश चंद अभी कहां हैं, इसे लेकर खुद मुकेश चंद या पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। खुद सब इंस्पेक्टर फोन नहीं उठा रहे हैं। पहले भी टकराव सामने आ चुका इससे पहले डेगाना विधायक अजय किलक ने विधानसभा में कहा था कि एसपी से बजरी माफिया की शिकायत की थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद डीआईजी को शिकायत की। गौरतलब है कि डीआईजी को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस मुख्यालय की ओर से बजरी माफिया के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया था।