1002797555 1745401312 G8j9SC

नागौर के जायल उपखंड स्थित बाल विकास विभाग के कार्यालय में 7वें पोषण पखवाड़े का समापन कार्यक्रम हुआ। समापन कार्यक्रम में भामाशाह राकेश चोटिया, जायल के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमरदीन छींपा और डॉ. अंकित बजाज बतौर अतिथि मौजूद रहे। विभाग बाल विकास परियाेजना अधिकारी डॉ. हर्षा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी को उचित पोषण पहुंचाना ही लक्ष्य है। सही पोषण-स्वस्थ जीवन की तर्ज पर पूरे पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए। समापन कार्यक्रम में विश्व पृथ्वी दिवस और पोषण पखवाड़े को लेकर रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों ने प्रतियोगिता और मोटे अनाज से बनी भोजन सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमरदीन छींपा ने मोटे अनाज में पोषक तत्वों की जरूरत बताते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही। डॉ. अंकित बजाज ने एनीमिया रोगियों को फ़ॉलिक एसिड व आयरन की टेबलेट्स लेने की सलाह दी। भामाशाह राकेश चोटिया ने विश्व पृथ्वी दिवस पर परिंडे भेंट किए तथा पौधारोपण किया। पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में किशोरी डारा, पृथ्वीराज सैन, कालूराम लोमरोड़, राकेश सोनी, मनोज पुरोहित, सुपरवाईजर परमा चौधरी, सुषमा देवी, विजयलक्ष्मी सिखवाल, सरिता शर्मा, सीमा परवीन, सुशीला कड़वासरा व विनोद पारीक उपस्थित रहे। संचालन लेखाधिकारी नंदकिशोर वैष्णव ने किया। सीडीपीओ डॉ. हर्षा वर्मा ने आभार जताया।

By

Leave a Reply