अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में पुराने मकान को तोड़ते समय पटाव के नीचे दबने से कारोली गांव के मजदूर युवक की मौत हो गई। एनईबी 5/8 इलाके में स्थानीय निवासी अनिल गर्ग के पुराने मकान को तोड़ने के काम में कुछ मजदूर लगे हुए थे। अचानक मकान का पटाव टूटकर 25 वर्षीय मुबारिक पुत्र युनूस निवासी कारौली सदर के ऊपर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर तुरंत मलबे को जेसीबी से हटाया गया। मजदूर को अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुबारिक दिहाड़ी मजदूरी करता था। मृतक युवक के एक बालिका है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। उसके अनुसार जांच होगी।