whatsappvideo2025 04 22at83808pm ezgifcom resize 1745336927 dRyubI

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती ने मंगलवार रात बयान जारी किया है। चिश्ती ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। चिश्ती ने कहा कि मजहब पूछ कर टूरिस्ट को मारा गया अब इससे ज्यादा इंसानियत शर्मसार कहां होगी। इन आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का वक्त आ चुका है। दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुआ हमला बहुत दुखद घटना है। टूरिस्ट को मजहब पूछ-पूछ कर मारा गया है। अब इससे ज्यादा इंसानियत शर्मसार कहां होगी। जिन लोगों ने भी मजहब पूछ कर हमला किया यह जानवरों से भी बदतर हरकत है। चिश्ती ने कहा कि भारत सरकार से अपील है कि अब वक्त आ गया है इन्हें खत्म किया जाए और इनको इन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए। जब पुलवामा हमले के समय जवाब दिया गया था उसी तरीके से जवाब देने की जरूरत है। चिश्ती ने कहा कि कश्मीर जो वापस शांति और तरक्की की तरफ आगे बढ़ रहा था। इसको खराब करने की साजिश रची जा रही है। मजहब के नाम पर जो आतंक फैलाया जा रहा है कोई भी मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है। इस्लाम में इस तरीके के आतंकवाद की जरूरत नहीं है। बेगुनाहों को कोई मारने के लिए कोई जगह नहीं है, सबसे बड़े गुनहगार हैं। इन आतंकियों को चुन चुन कर मारने की जरूरत है अब वक्त आ चुका है। यह खबर भी पढ़े….. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, एक की मौत:जयपुर के कई पर्यटक भी मौजूद थे, नाम पूछकर की फायरिंग; पुलिस-आर्मी अलर्ट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई। हालांकि मरने वाला टूरिस्ट कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। हमले के समय जयपुर के भी कई टूरिस्ट मौजूद थे। ( पढ़े पूरी खबर )

By

Leave a Reply