72d0a325 28ef 4691 9714 ca359d70cd85 1745420960616 2VGk0q

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे 26 लोगों की याद में बुधवार रात उदयपुरवाटी में सात बत्ती चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। डॉ. भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद द्वारकाप्रसाद असवाल ने कहा कि आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को शरण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में चेयरमैन रामनिवास सैनी, अमित अली कच्छावा, राधेश्याम रचेता समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बाबू कुरैशी, बिरजू असवाल, नसरुद्दीन कुरैशी, राजेंद्र भार्गव, याकूब खान और अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

By

Leave a Reply

You missed