मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अरविंद नगर के बाहर गेट पर दर्दनाक हादसा हुआ। काम के लिए घर से बाहर निकलते ही मां के सामने साढ़े चार साल की बेटी को नाबालिग कार चालक रौंदकर चला गया। हादसे के बाद वह उछलकर करीब 20-25 फीट दूर जा गिरी। दौड़कर मां ने बेटी को संभाला। तभी वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्ची को एमडीएम अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसकी सर्जरी हुई।
बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया है। अभी भी बच्ची की हालत स्थिर है। अस्पताल में व्यस्तता के चलते बच्ची के पिता ने बुधवार को शाम 5 बजे थाने में आकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अरविंद नगर की रहने वाली कीर्ति अपनी बेटी जैश्नवी गुर्जर पुत्री हिमांशु गुर्जर के साथ मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे बाहर जाने के लिए निकली। तभी गेट के बाहर निकलते ही अनियंत्रित और तेज गति से आई कार ने बच्ची को चपेट में ले लिया। जिससे वह दूर जाकर गिरी। बुधवार को सुबह घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें साफ-साफ नजर आया कि चालक कार को दनदनाते हुए लेकर आया और बच्ची को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मां नीचे गिर गई। जो उठकर बेटी की तरफ दौड़ी और उसे संभाला। इतने में वह अचेत होकर गिर गई। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां से गुजर रहा टैक्सी चालक बच्ची को गाड़ी में डालकर एमडीएम अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में बच्ची के इलाज की व्यस्तता के चलते घटना के एक दिन बाद पिता ने एयरपोर्ट थाने जाकर रिपोर्ट दी। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया। गाड़ी नंबर का पता लगाने पहुंची पुलिस, दो घंटे बंद थे सीसीटीवी कैमरे जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कार चालक का पता लगाना। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इस दौरान पता चला कि घटना के समय करीब 2 घंटे तक बिजली गुल होने की वजह से चौराहों पर लगे सीसीटीवी बंद थे। इस वजह से घटना के समय का पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाया था।
