करौली में मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। मॉर्निंग वॉक कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में लोगों ने आक्रोश जताया। कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉक कमेटी अध्यक्ष भरोसी स्वर्णकार ने पर्यटकों की बेरहमी से हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हमलावरों को बेनकाब किया जाएगा। पांचना बांध पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बैंसला ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया। महामंत्री अश्विनी पाराशर ने कहा कि यह हमला स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। कार्यक्रम में पार्षद दीपक शर्मा, पटवारी पूरण मीणा, ठेकेदार बाबूलाल प्रजापत समेत कई लोग मौजूद थे। समाजसेवक धर्मेंद्र पाल ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखा गया। अंत में सभी ने तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना प्रकट की। कार्यक्रम में युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।