whatsapp image 2025 04 24 at 150107 fotor 20250424 1745487464 jTVV7m

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमावर्ती जिले जैसलमेर में है। साथ ही बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। राजस्थान की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया हैं। जैसलमेर सीमावर्ती जिला होने के कारण ऐसे में सुरक्षा के ज्यादा बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने जगह जगह हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में स्थित वायुसेना के वायुसैनिक हवाई अड्डों, सैन्य बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी है अलर्ट है। जैसलमेर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी के पास BSF द्वारा एक्स्ट्रा फोर्स लगाकर 24 घण्टे चौकसी बढ़ाई गई है। जैसलमेर पुलिस भी हथियारों के साथ पैदल मार्च कर अलर्ट पर है और मुस्तैदी पर है। आतंकी घटना को लेकर शुक्रवार को बजरंग दल पाकिस्तान का झंडा जलाकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों की मौत हो गई थी। जैसलमेर भी पर्यटन के हिसाब से महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस भी है अलर्ट पर आ गई है। SP सुधीर चौधरी निर्देशानुसार जैसलमेर में हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने हथियारों के साथ निकाला फ्लेग मार्च हाई अलर्ट के तहत पुलिस द्वारा जैसलमेर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। हथियारों के साथ पुलिस के जवानों ने शहर में गश्त को बढ़ाया है। वहीं शहर स्थित रेन बसेरों में ठहरे यात्रियों से जरूरी कागजात आदि चेक किये जा रहे हैं व रजिस्टर में की गई इंट्री को जांचा जा रहा है। जैसलमेर में संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है। जिले के महत्वपूर्ण जगह जगह पुलिस वाहनों की चेकिंग के साथ ही सभी होटल, गेस्ट हाउस और सार्वजनिक स्थानों पर ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारियां लेने में जुट गई है। रामदेवरा मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। साथ ही हथियारों के साथ पुलिस ने मंदिर परिसर रोड, वीआईपी रोड और रामसरोवर तालाब का निरीक्षण किया। समाधि परिसर में होमगार्ड के जवानों को यात्रियों के सामान की जांच के विशेष निर्देश दिए गए हैं। परिसर में अधिक समय तक रुकने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है।

By

Leave a Reply