एसवी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र के लिए पदाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में गुरुवार को यह कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। प्रीफेक्टोरियल काउंसिल के चयन की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की गई। पहले चरण में स्टूडेंट्स को नेतृत्व और जिम्मेदारी से जुड़े सवालों के जवाब देने का मौका दिया गया। दूसरे चरण में एक विशेष पैनल ने स्टूडेंट्स का साक्षात्कार लेकर उनकी क्षमता और आत्मविश्वास का आकलन किया। इस प्रक्रिया के बाद जय तनेजा को हेड बॉय और जान्हवी जेठवानी को हेड गर्ल चुना गया। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जान्हवी सैनी और स्टीफन माशी को प्रमुख बनाया गया। खेल विभाग की जिम्मेदारी लवी वर्मा और यश सोलंकी को सौंपी गई। साथ ही चारों हाउस के कप्तानों की भी नियुक्ति की गई। नवनियुक्त छात्र परिषद के सभी सदस्यों ने स्कूल के मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने अपने साथी स्टूडेंट्स की ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा करने का वादा किया। समारोह में सभी पदाधिकारी एसवीपीएस का झंडा थामे अपनी जिम्मेदारियों के लिए तत्पर दिखे। स्कूल प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने छात्र परिषद के सदस्यों को पूरी लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने सभी को जीवन की चुनौतियों का सामना सकारात्मक भावना से करने के लिए प्रेरित किया।