b9948ce0 514b 42a0 a83b 28fafb6411471745497785464 1745499214 drs4rT

धौलपुर परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विभाग 30 अप्रैल तक वाहनों की आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करने का विशेष अभियान चलाएगा। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव के अनुसार, वाहन मालिक दो तरीकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। पहला, वे सीधे जिला परिवहन कार्यालय धौलपुर आकर यह काम करवा सकते हैं। दूसरा, जो लोग कार्यालय नहीं आ सकते, वे वाहन सिटिजन पोर्टल पर घर बैठे ही आधार कार्ड के जरिए यह काम कर सकते हैं। राज्य सरकार इस अभियान को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मान रही है। मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन मालिकों को कई फायदे मिलेंगे। वे आरसी से जुड़ी सभी सेवाएं फेसलेस तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, वाहन के चालान और अन्य जानकारी भी ओटीपी के जरिए अपने मोबाइल पर घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।

By

Leave a Reply