1000952054 1745496939 Ohkfrt

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भव्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिला परिषद की ओर से आयोजित इस समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीण विकास से जुड़े प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत व्यवस्था की मजबूती और ग्राम विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह मान रहे। उन्होंने पंचायती राज की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की नींव हैं, और उनकी मजबूती से ही देश का विकास संभव है। तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया
समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली जिले की तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत लाधुवाला (पंचायत समिति श्रीगंगानगर) ग्राम पंचायत घमूड़वाली (पंचायत समिति पदमपुर) ग्राम पंचायत भगवानगढ़ (पंचायत समिति सूरतगढ़) इन पंचायतों को स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला परिषद की ओर से अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। पवन कुमार, प्रतिमा, प्रितपाल सिंह, सुशील कुमार, मनोज मुजराल, मनीष कुमार मीणा, नंद किशोर, लेखराम लखोटिया, हरिकिशन, गणेशी लाल, रेखा, विनोद ढाका, हरविन्द्र सिंह ढिल्लों, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा सहित कार्यक्रम में अनेक अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी मुख्य प्रभारी हरीराम चौहान (अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और सह प्रभारी किशन लाल (अतिरिक्त विकास अधिकारी) रहे। दोनों के नेतृत्व में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

By

Leave a Reply