new project 24 1745844025 zWqLDL

हीरो मोटोकॉर्प अपने लाइनअप में शामिल गाड़ियों को OBD2B इंजन के साथ अपडेट कर रही है। कंपनी ने आज (28 अप्रैल) भारतीय बाजार में HF100 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कम्यूटर बाइक के इंजन को OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जो 70kmpl का माइलेज देता है। इसके अलावा बाइक के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60,118 रुपए रखी गई है, जो मौजूदा मॉडल से 1,100 रुपए ज्यादा है। भारतीय बाजार में ये बजाज प्लेटिना 100, TVS स्पोर्ट और होंडा शाइन 100 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। हीरो इससे पहले स्प्लेंडर प्लस, पेशन प्लस, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर XTEC, एक्सट्रीम 160R 2V और एक्स्ट्रीम 160R 4V के इंजन को OBD2B नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर चुकी है।

By

Leave a Reply