28jaipurcity pg12 0 ab5ed9cd 1779 4d69 ae3e 4c436b1f9f25 large kucE5Y

जयपुर | ग्रेटर निगम के वार्ड नंबर 102 व 103 में लगाई गई सेमी हाई मास्ट लाइट्स का लोकार्पण किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा व शंकर लाल शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्युत समिति सी के चेयरमैन हरीश शर्मा ने कहा कि अधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्र वह पार्कों में सुरक्षा की दृष्टि से यह लाइट लगाई जा रही है। मालवीय नगर के भी सभी वार्डों में ऐसी लाइटें लगायी जाएंगी। कार्यक्रम में शिवपुरी मंडल के अध्यक्ष जगदीश चंद्र रावत, विद्युत समिति सदस्य चेतन जैन, वार्ड संयोजक ताराचंद पीपलीवाल व संयोजक सुनील पांडे तथा महिला उपाध्यक्ष सुमन मीणा सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply