whatsapp image 2025 04 28 at 95104 pm 1 fotor 2025 1745857882 WddEXV

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (ACB) की टीम ने बारां में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) बारां के अधिशाषी अभियंता (XEN) अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी XEN ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 20 लाख की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसने सड़क चौड़ाईकरण व पुलिया निर्माण के कार्य किए थे। जिनका दो ढाई साल से 7 करोड़ के करीब भुगतान बकाया था। पेंडिंग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी XEN अजय सिंह 20 लाख रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहा है। शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद आज ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। या आरोपी ने बारां सर्किट हाउस में रूम में बैठकर 5 लाख की रिश्वत ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने XEN अजय सिंह को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी के कोटा स्थित मकान पर भी सर्च की कार्रवाई जा रही है।

By

Leave a Reply