सीकर के उद्योग नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी कार चोरी होने का मामला सामने आया है। रात 12 बजे के पहले ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोर केवल 15 मिनट में कार को चुराकर फरार हो गए। कार मालिक सुबह उठे तो उन्हें चोरी का पता चला। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश करेगी। तोदी नगर में रहने वाले मनोज कुमार कुमावत ने उद्योग नगर पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की रसीदपुरा ब्रांच के शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। जो अपने परिवार के साथ पिछले 11 महीने से तोदी नगर में डॉ संजय शर्मा के घर के पास रहते हैं। इन्होंने अपनी गाड़ी को रात को घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह 8 बजे के करीब जब घर से बाहर निकले तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली। उन्होंने आसपास में गाड़ी की काफी तलाश की लेकिन गाड़ी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद जब उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें एक गाड़ी आती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें से एक चोर नीचे उतरता है जो गाड़ी को अनलॉक करके दरवाजा खोलकर वहां से मुख्य सड़क की तरफ ले जाता है। मनोज कुमार कुमावत के अनुसार गाड़ी पूरी तरह से लॉक थी, जिसकी चाबी भी उन्हीं के पास थी। गाड़ी में मनोज कुमार का पर्स भी था। जिसमें आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट और बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड सहित पैसे भी पड़े हुए थे। मनोज कुमार कुमावत के मुताबिक चोरों ने केवल 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

By

Leave a Reply