गनोड़ा|पालोदा में शनिवार को सब्जी बेचने वाली महिला के पास चार फीट लंबी तुरई की सब्जी देखी गई। पालोदा सीनियर स्कूल के वरिष्ठ सहायक नागेंद्रसिंह महिला के पास सब्जी खरीदने गए तो उन्होंने यह लंबी तुरई देखी। कुछ लोगों ने तो लंबी तुरंई को हाथ में पकड़कर फोटो भी खींचवाई।