जयपुर| राज्य सरकार ने शेखावाटी की 648 हवेलियों का एक संपूर्ण दस्तावेज तैयार करने का निर्णय गया है। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के संबंध में गुरुवार को सचिवालय सभागार में हुई मीटिंग में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। दिया कुमारी ने कहा कि झुंझुनू जिले में 267 हवेलियों, सीकर जिले में 268 हवेलियों और चूरू जिले में 113 हवेलियों की पहचान की गई है। इनका एक सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए बायलॉज में भी परिवर्तन किया जाना हो तो वह किया जाए।

Leave a Reply