जोधपुर | शहर में बिना फायर सेफ्टी उपकरण और फायर एनओसी के संचालित हो रहे व्यावसायिक भवनों पर नगर निगम दक्षिण में कड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को अग्निशमन टीम ने अलग-अलग क्षेत्र में चार बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की। आयुक्त दक्षिण टी शुभ मंगला ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे व्यावसायिक इमारत का अग्निशमन टीम की ओर से सर्वे किया गया था। सर्वे के दौरान जिन बिल्डिंग में फायर सेफ्टी उपकरण और फायर एनओसी नहीं मिली, उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी किए गए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया ने बताया कि महापौर व आयुक्त के निर्देश पर आखलिया विकास योजना स्थित नेक्सा टावर, शास्त्री नगर स्थित सीएलजी इंस्टीट्यूट, पाली रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित अयोध्या राज बिल्डिंग को सीज किया गया। इन इमारतों को पूर्व में तीन बार नोटिस जारी किया गया था और अंतिम नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो बुधवार को सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्र में सर्वे किया है और जिन व्यवसायिक इमारत में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं मिले हैं, उनको नोटिस जारी किया गया है। दक्षिण में करीब 500 व्यावसायिक भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, प्रशांत सिंह, सोहन सिंह, अतिक्रमण टीम आदि मौजूद रहे।