ezgifcom animated gif maker 21722621200 1723915838 easiD1

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV वेन्यू का नया S(O) वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है, जिसकी कीमत 9.36 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस वैरिएंट को S और S(O) वैरिएंट के बीच रखा गया है। इसमें वेन्यू S वाले सभी फीचर दिए गए हैं, लेकिन इस एक नए फीचर की वजह से इसकी कीमत 25,000 रुपए ज्यादा है। इसके साथ ये वैरिएंट वेन्यू का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक सनरूफ वाला मॉडल बन गया है। हुंडई ने हाल ही में वेन्यू का सनरूफ वाला मॉडल S(O)+ दस लाख रुपए में लॉन्च किया था। हालांकि, भारत में सनरूफ फीचर वाली सबसे सस्ती सब-4 मीटर कार महिंद्रा XUV 3XO है। इसका MX2 प्रो वैरिएंट 8.99 लाख रुपए में आता है। 7.94 लाख रुपए शुरुआती कीमत में आती है SUV
हुंडई वेन्यू के अन्य वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इस सब-4 मीटर SUV की कीमत 7.94 लाख रुपए से 13.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कार का मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स से है। हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन : वैरिएंट वाइस प्राइस हुंडई वेन्यू S+ में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
सनरूफ के अलावा, नए वेन्यू वैरिएंट में डेटाइम रनिंग लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), HAC और एक रियर कैमरा आदि मिलते हैं। हुंडई वेन्यू : इंजन स्पेसिफिकेशन
वेन्यू नाइट एडिशन में परफॉर्मेंस के लिए दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 1.2-लीटर का कप्पा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82 bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। S(O)+ वैरिएंट में सिर्फ यही इंजन का ऑप्शन मिलता है। अन्य वैरिएंट में 1.0-लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 118 bhp की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड IMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

By

Leave a Reply