6061c7f8 b0db 4aa4 862b 41b19d9757fe1749218330779 1749219301 HcMchB

पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को बारां जिला परिषद भवन में खुली जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 182 आवेदन प्राप्त हुए। कई लोग बिना आवेदन के भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मंत्री दिलावर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता के काम में लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जनसुनवाई में पेयजल संकट, रास्ता खोलने, अतिक्रमण हटाने और बिजली आपूर्ति के मामले सामने आए। पेंशन में विलंब, शिक्षा विभाग में स्थानांतरण और अवैध कब्जे की शिकायतें भी प्राप्त हुईं। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी मौजूद रहे। सीईओ राजवीर सिंह चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई शासन और जनता के बीच सेतु का काम करती है। विभागीय अधिकारियों को आवेदनों की मॉनिटरिंग और फॉलोअप के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों की विशेष भागीदारी रही।

Leave a Reply