मानसून सीजन के पहले सरकार द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगाजल संरक्षण अभियान के तहत सीकर के माधव सागर तालाब में नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान माधव सागर तालाब की सफाई की गई। साथ ही पास में बने पार्क में भी सफाई की गई। इस मौके पर कलेक्टर मुकुल शर्मा भी यहां पहुंचे। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत आज सफाई अभियान चलाया गया। पर्यावरण और जल संरक्षण राजस्थान के लोगों में हमेशा से रहा है। क्योंकि आज भी यहां के लोग खुद ही जल संरक्षण के लिए स्रोत तैयार करते हैं। लेकिन पिछले कई सालों से घर-घर नलों के जरिए वाटर सप्लाई होने के चलते नई पीढ़ी में पुराने स्रोतों के प्रति जागरूकता कम हुई है। ऐसे में में प्राचीन स्रोतों पर सफाई अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करके इनके संरक्षण के लिए मोटिवेट किया जा सकता है। खासकर छात्र-छात्राएं जागरूक हो और पानी के पुराने स्रोतों पर समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाना,श्रमदान करना जैसे आयोजन करते रहे। आज सफाई अभियान के दौरान एडीएम रतन कुमार स्वामी, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा,xen प्रतिभा चौधरी सहित नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।