whatsappvideo2025 06 08at123332pm ezgifcom resize 1749367615 lTEYya

अजमेर पुलिस ने पैरोल लेकर फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इकबाल सिंह फरारी के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में पकड़ा गया और वर्तमान में मोगा (पंजाब) जेल में बंद था। पुलिस जांच के दौरान रिश्तेदारों ने आरोपी का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट पेश कर दिया था। सिविल लाइन थाने के एएसआई हरिराम यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 को जेल प्रहरी रामकुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इकबाल सिंह ने पैरोल प्राप्त की थी। पंद्रह दिन की पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद वह जेल नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो परिजन ने उसका डेथ सर्टिफिकेट पेश कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला बंद कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि 16 मई 2025 को फरार आरोपी पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है और मोगा जेल में बंद है। इस पर अजमेर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे गिरफ्तार कर अजमेर ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि किस तरह फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फरारी के दौरान कहां-कहां रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ———- पढ़ें ये खबर भी… अजमेर के रामंगज सब्जी मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन:किसानों ने जताया रोष, आरोप-टैम्पों चालकों पर अभद्रता-मारपीट का आरोप अजमेर के रामगंज सब्जी मंडी में रविवार को किसानों ने रोष जताया और गेट बंद कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि टैम्पों चालक अभद्रता व मनमानी करते है। आज एक किसान से मारपीट भी की। बाद में व्यापारियों व पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply