dbgifmagic 44 1749453077 2ViAuM

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का लंबे समय से चला आ रहा सपना अब पूरा होने जा रहा है। दोनों का शानदार छह मंजिला बंगला, जो रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर है, अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस आलीशान बंगले की झलक साफ नजर आ रही है। हर बालकनी में हरी-भरी पौधों की सजावट है। बता दें कि रणबीर और आलिया को अक्सर इस बंगले के साइट पर बेटी राहा और रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ देखा जाता रहा है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही कपल अपने इस ड्रीम होम में गृह प्रवेश करेंगे। इसके लिए एक शुभ दिन चुना जा रहा है। बंगले की कुल अनुमानित कीमत लगभग 250 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि यह घर कपूर परिवार की विरासत का एक अहम हिस्सा भी है। कभी यह जमीन राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जो बाद में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को मिली थी। अब रणबीर और आलिया ने इस विरासत को आगे बढ़ाया है। खबर है कि यह बंगला उनकी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस बंगले की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बंगले की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है। एक महीने में कपल के शिफ्ट होने की उम्मीद
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है, “बंगले का काम लगभग पूरा हो चुका है। बस फिनिशिंग चल रही है, जो एक महीने में पूरी हो जाएगी। इसके बाद कपल यहां शिफ्ट हो जाएगा। इस पल का परिवार लंबे समय से इंतजार कर रहा था।” सूत्र ने यह भी बताया कि रणबीर और आलिया अपनी बिजी शेड्यूल के बावजूद समय निकालकर साइट पर काम की प्रोगेस देखने आते थे। पिछले साल दिवाली पर इस घर में शिफ्ट होने की चर्चा थी, लेकिन काम में देरी हो गई। अब लग रहा है कि कपल जल्द ही अपने इस सपनों के घर में कदम रखेगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे। अब वे संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में दिखेंगे।

Leave a Reply