टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा सोमवार 9 जून से 29 जून तक मेडिकल अवकाश पर रहेगी। इनके अवकाश काल में 21 दिन तक जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को टोंक कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया है। अब वे सोमवार से जयपुर कलेक्टर के अलावा टोंक कलेक्टर का भी चार्ज संभालेंगे। इसके आदेश कार्मिक विभाग ने सोमवार को जारी कर दिए है। सरकार में आदेश के बार कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी में जयपुर से ही टोंक का चार्ज संभाल लिया है। उधर टोंक के किसी प्रशासनिक अधिकारी के बजाय जयपुर के कलेक्टर को टोंक कलेक्टर का चार्ज देने को लेकर कई तरह की चर्चा लोग कर रहे है। लोगों में चर्चा है कि कभी इतने कम समय के लिए पहले जयपुर के कलेक्टर को चार्ज नहीं दिया गया था। अधिकांशत कलेक्टर के इस तरह कम समय के लिए अवकाश पर जाने पर ADM या जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कलेक्टर का चार्ज दिया जाता है । डॉ. सौम्या झा ने 8 जनवरी 2024 को टोंक कलेक्टर का पद संभाला था। उसके बाद से वे लंबी छुट्टियां लिए बिना टोंक कलेक्टर की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही थी। सरकार ने 21 दिन का मेडिकल अवकाश स्वीकृत किया
इस बीच स्वास्थ्य कारणों के चलते कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने गत दिनों राज्य सरकार ने 21 दिन का मेडिकल अवकाश मांगा था। राज्य सरकार ने डॉक्टर झा पर विश्वास करते हुए उनका 21 दिन का मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर दिया। ऐसे में इनके स्थान पर जिले के किसी प्रशासनिक अधिकारी को चार्ज नहीं दिया।
कार्मिक विभाग ने टोंक कलेक्टर का पद जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को दिया है। इसके आदेश राज्यपाल की सहमति से कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने जारी किए है। इनमे बताया कि सोमवार से 29 जून तक जयपुर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी टोंक कलेक्टर का भी अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे।
