1003186309 1749465199 MqUwlT

नागौर जिले के बड़ी खाटू कस्बे में शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह का 798 वां सालाना उर्स मुबारक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। झंडारोहण की रस्म के साथ शुरू हुए उर्स में कुल की रस्म अदा की गई। बड़ी खाटू में 44 डिग्री में भी उर्स के मौके पर देश-प्रदेश से बड़ी तादाद में जायरीन बडी खाटू दरगाह में मौजूद रहे। नागौर जिले के बड़ी खाटू कस्बे के शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह का 798वें सालाना उर्स के मौके पर सभी धर्म के लोगों में समर्पण का भाव होता है। बड़ी खाटू मे खास तैयारियां शमसुद्दीन रहमतुल्लाह बाबा को समन दीवान के नाम से भी जाना जाता है। इस बार समन दीवान का 798 वां उर्स का मौका है इसलिए बड़ी खाटू मे खास तैयारियां की गईं। अजमेर शरीफ से आई विशेष चादर भी पेश की गई। इसके बाद दूरदराज से आए जायरीनों ने भी शमसुद्दीन समन दीवान रहमतुल्लाह अलेह को चादर पेश की। देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई मान्यता है कि बाबा समन दीवान की दरगाह में आने वाले सभी फरियादियों की मन्नत पूरी होती है। उर्स के समापन तक हजारों जायरीन दुआ मांगने पहुंचेंगे। दरगाह को खुशबूदार फूलों और कालीनों से सजाया गया है।

Leave a Reply