ezgifcom resize 461723797465 1724225034 ZpF6a5

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5G’ लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला ने मोटो g45 को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन ब्रिलिएंट ब्लू, विवा मैजेंटा और ब्रिलिएंट ग्रीन मिल जाता है। बायर्स इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ट्रे़डिंग पार्टनर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 28 अगस्त से खरीद सकेंगे। मोटो g45 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन डिटेल में…

By

Leave a Reply