ezgifcom resize 49 1724235301 tkFd4U

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला इस महीने (अगस्त 2024) भारत में ‘मोटोरोला रेजर 50’ फ्लिप फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करते हुए दी है। टीजर में दिख रहा स्मार्टफोन मोटोरोला का फ्लिप फोन है। हालांकि कंपनी ने डेट और मॉडल कंफॉर्म नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह ‘मोटोरोला रेजर 50’ स्मार्टफोन ही है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ का बेस वर्जन है, जो चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले और 3.6 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिल सकता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है। ​मोटोरोला रेजर 50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला ने पिछले महीने 4 जुलाई को ‘मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए…

By

Leave a Reply

You missed