tvs1724155607 1724266909 ChEKMZ

टीवीएस मोटर्स भारतीय बाजार में आज (22 अगस्त) अपने पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। नए टीवीएस जुपिटर 110 की शुरुआती कीमत 77,000 रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। भारतीय बाजार में स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से रहेगा। नया डिजाइन और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा
कंपनी ने हाल ही में स्कूटर का टीजर जारी किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में स्कूटर के फ्रंट एप्रिन में फुल लेंथ LED बार दिखाई गई है, जिसके दोनों किनारों पर टर्न इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर का बॉडी पैनल ब्लू कलर में दिखाया गया है। स्कूटर के फ्यूल-टैंक की बात करें, तो नए TVS जुपिटर 110 में 125 जुपिटर की तरह ही फ्लोरबोर्ड पर माउंटेड फ्यूल-टैंक पेश किया जा सकता है, जिसके बाद जुपिटर 110 के बूट स्पेस बढ़ जाएगा, जिससे 2 हेलमेट रखने की जगह मिलेगी। डिजिटल डिस्प्ले और नेविगेशन की सुविधा मिलेगी
जुपिटर के साथ ही स्कूटर में LED लाइट्स्, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले और नेविगेशन की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा, जबकि पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। इसके अलावा आगामी स्कूटर में एक मोबाइल चार्जर और एक रिमोट फ्यूल फिलर कैप शामिल होगा। परफॉर्मेंस : 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा स्कूटर में मौजूदा मॉडल की तरह 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 7.77bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ CVT गियरबॉक्स मिलेगा।

By

Leave a Reply

You missed