बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में लेन-देन के मामले में एक बुजुर्ग पर धारदार हथियारों ताबड़तोड़ हमला किया गया। मारपीट में गंभीर घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान एमबीएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश निवासी कापरेन शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत था। कापरेन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा। मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। लेन-देन के इरादे से किया हमला
मृतक के बेटे ने बताया- बदमाश मारपीट करने के इरादे से 2 से 3 दिन पहले भी घर पर आकर गाली गलौज करके गए थे। इसके बाद पिता दो दिनों तक दुकान पर नहीं गए, लेकिन बाद में जब गए तो रात में अचानक 5-6 लोगों ने मारपीट की और धारदार हथियारों से उन्हें गंभीर घायल कर दिया। बदमाश दुकान के 60 से 70 हजार रुपए भी निकाल कर फरार हो गए। गंभीर हालत में कापरेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, वहां से कोटा एमबीएस हॉस्पिटल पर रेफर कर दिया। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डीएसपी बोले- सभी पहलूओं से कर रहे जांच
डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया- 31 मई को कापरेन क्षेत्र में ओमप्रकाश की पत्नी विजयलक्ष्मी ने शिकायत दर्ज कराई की उनके पति के साथ गांव अडीला में बदमाशों ने धारदार हथियारों चाकू गंडासे से हमला कर घायल कर दिया था। रिपोर्ट में बताया कि पति शराब की दुकान पर सेल्समैन थे। पैसे के लेनदेन मामले को लेकर उनके साथ अन्य लोगों ने मारपीट की थी, जिनमें विशाल सेन, गर्जेश सेन शामिल है। गंभीर हालत में ओमप्रकाश को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में कापरेन थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
