Ind vs Eng Live score Update:
Ind vs Eng वर्ल्ड कप 2023: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया”
भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बटलर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Ind vs SA Live Score, World Cup 2023: 227 पर भारत को तीसरा झटका, श्रेयस 77 रन बनाकर आउट, विराट-राहुल क्रीज पर
Ind vs Eng score Update: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा|
IND 229/9 (50)
ENG 129/10 (34.5)
भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रन का लक्ष्य
Ind vs Eng Live score Update World cup 2023:
वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले आज रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम खुद को चुनौती देना चाहती है। रोहित ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सूर्यकुमार यादव और शमी ही खेलते दिखेंगे। केवल दो बार डिफेंडिंग चैंपियन नॉकआउट में पहुंचने में असफल रहा है।
1992 में ऑस्ट्रेलिया और 1999 में श्रीलंका नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया था। इंग्लैंड आज का मैच हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा।
भारत की लगातार छठी जीत
भारत ने विश्व कप में लगातार छठी जीत हासिल की| जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। वुड ने एक ही गेंद का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए। डेविड विली दूसरे छोर पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वुड के आउट होते ही टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम कर लिया। उसने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत के अब छह मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को छह मैचों में पांचवीं हार मिली है और उसके सिर्फ दो अंक हैं।
इंग्लैंड को नौवाँ झटका
टीम इंडिया जीत से 1 कदम दूर, इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा| इंग्लैंड का नौवां विकेट भी गिर गया है. मोहम्मद शमी ने आदिल रशीद को बोल्ड करते हुए अपना चौथा विकेट हासिल किया
इंग्लैंड को आठवाँ झटका
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से दो कदम दूर भारत, कुलदीप यादव ने लियाम लिविंगस्टोन को किया आउट| इंग्लैंड को आठवां झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। लिविंगस्टोन ने 46 गेंद पर 27 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम अब हार के कगार पर खड़ी हो गई। वह आखिरी विशुद्ध बल्लेबाज थे। अब डेविड विली के साथ मार्क वुड क्रीज पर हैं। कुलदीप को मैच में दूसरी सफलता मिली है। इससे पहले उन्होंने जोस बटलर को आउट किया था।
इंग्लैंड को सातवाँ झटका
क्रिस वोक्स हुए आउट, इंग्लैंड ने गंवाया 7वां विकेट | बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 29वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को पवेलियन भेज दिया। वोक्स 20 गेंद पर 10 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हो गए। वह आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद की लाइन में नहीं आए हैं। गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए वोक्स को स्टंप कर दिया।
इंग्लैंड को छठा झटका, मोईन आउट
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 81 के स्कोर पर छठा झटका दिया. शमी ने मोईन अली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. मोईन 15 रन ही बना सके| भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिंकजा… 100 के अंदर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज आउट
IND Vs ENG Live Score: इंग्लैंड की आधी टीम सिमटी, कुलदीप को सफलता
भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर शिंकजा कस लिया है. उन्होंने 52 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम को समेट दिया. पांचवां झटका स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर के रूप में दिया. बटलर 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए|
IND vs ENG Live Score: भारत की कसी हुई गेंदबाजी
भारत के तेज गेंदबाज इंग्लैंड पर पूरी तरह हावी हैं। बुमराह, शमी और सिराज ने दबाव बनाए रखा है। जोस बटलर और मोईन अली को खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे। 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 45/4, बटलर 5 रन और मोईन अली 4 रन बनाकर खेल रहे।
इंग्लैंड को चौथा झटका –
बुमराह-शमी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त, चार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन| जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के बाद शमी ने इंग्लैंड की पारी की पूरी तरह से कमर तोड़ दी है। बेयरस्टो (39) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 40/4
इंग्लैंड को तीसरा झटका –
बुमराह के बाद शमी ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, स्टोक्स को किया क्लीन बोल्ड | शमी का ओवर मेडन रहा। बटलर बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 33/3
इंग्लैंड को दो विकेट –
इंग्लैंड को पांचवे ओवर में 30 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। बुमराह ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को झकझोर दिया है। पहले डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद जो रूट को LBW कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
इंग्लैंड के सामने 230 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 229 रन लगाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की पारी खेली। इंग्लैंड को विश्व कप 2023 में दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 230 रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है।
मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को पवेलियन की राह दिखा दी है। 7वां विकेट भारत ने 183 के स्कोर पर गंवाया है।
जडेजा सस्ते में आउट
आदिल राशिद ने रविंद्र जडेजा को महज 8 रन के स्कोर पर चलता कर दिया है। भारत ने अपना छठा विकेट 182 के स्कोर पर गंवा दिया है।
भारत को लगा पांचवां झटका
87 रन की शानदार पारी खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन लौटना पड़ रहा है। हिटमैन को आदिल राशिद ने चलता किया है और भारत ने अपना पांचवां विकेट 164 के स्कोर पर गंवा दिया है।
डेविड विली ने केएल राहुल को बनाया अपना शिकार:
रोहित शर्मा और केएल राहुल की खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को डेविड विली ने तोड़ दिया है। विली ने राहुल को 39 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। भारत ने अपना चौथा विकेट 131 के स्कोर पर गंवा दिया है।
रोहित का अर्धशतक पूरा
जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। आज भले ही इस फिफ्टी को पूरा करने के लिए हिटमैन को ज्यादा गेंदें खेलनी पड़ी हो, लेकिन इस इनिंग का महत्व बहुत बड़ा है।
18 ओवर बाद भारत 67/3
18 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 67 रन लग गए हैं। केएल राहुल 12 और रोहित शर्मा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा को जीवनदान –
16वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। इस ओवर की पांचवीं गेंद सीधे जाकर रोहित के पैड पर लगी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपील की और फील्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने उन्हें आउट करार दिया। रोहित अंपायर निर्णय से नाखुश नज़र आए और उन्होंने रिव्यू ले लिया। रिव्यू में गेंद लाइन में टप्पा खाती दिखी, इंपेक्ट भी विकेट पर ही था लेकिन विकेट को मिस कर गई और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 50 गेंद में 37 रन और केएल राहुल पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Live: भारत का स्कोर हुआ 55: भारतीय टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर डटे हुए हैं, लेकिन रनों की रफ्तार बढ़ नहीं रही है।
भारत को तीसरा झटका –
श्रेयस अय्यर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में मिड ऑन पर खड़े मार्क वुड को कैच दे बैठे। क्रिस वोक्स ने उन्हें आउट किया। अय्यर ने 16 गेंद पर चार रन बनाए
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों डेविड विली और क्रिस वोक्स की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। पहले 11.5 ओवर के खेल में इंग्लैंड की टीम हावी रही। वोक्स और विली ने कुल तीन ओवर मेडल डाले। विली ने दो जबकि वोक्स ने एक ओवर मेडन डाला। भारतीय टीम ने इस दौरान शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस के विकेट गंवाए।
भारत को दूसरा झटका –
पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में संघर्ष करते नज़र आए और 9 गेंद खेलने के बाद डक पर आउट हो गए। डेविड विली की गेंद पर कोहली मिड ऑफ क्लियर करना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले पर कनैक्ट नहीं हुई और बेन स्टोक्स के हाथों में जा गिरी। भारत ने 7 ओवर के बाद 28 रन पर दो विकेट खो दिये हैं ।
भारत को पहला झटका –
भारत को चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। क्रिस वोक्स ने इनस्विंग बॉल पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। शुभमन 13 गेंद में नौ रन बना सके। इसमें एक चौका शामिल है। रोहित का साथ निभाने विराट कोहली आए हैं।
पहला ओवर रहा मेडन –
डेविड विली ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया। स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। विली ने सारी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी। तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही है। रोहित के साथ शुभमन ओपनिंग के लिए आए हैं। विली का पहला ओवर मेडन रहा।
Ind vs Eng दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
England: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।