accfb563 620e 4cc2 a2d4 6b127bee686d17497309826521 1749732328 C2dheF

धौलपुर के सैंपऊ कस्बे में कुछ युवकों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पानी भरकर उसे स्विमिंग पूल में बदल दिया। इसके बाद युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर कस्बे के बाजार में नहाते हुए निकले। इस दौरान बाजार से निकल रहे लोगों पर भी पानी के छीटे गिरते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो सामने आया है। गुरुवार को हुई इस घटना में युवक अर्धनग्न अवस्था में ट्रॉली में नहाते हुए मुख्य बाजार में घूमते रहे। ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार में बाजार के अंदर ट्रॉली चला रहा था। इस दौरान ट्रॉली से उछलते पानी के छींटे बाजार में मौजूद लोगों पर पड़ते रहे। युवकों ने बाजार में दो से तीन चक्कर लगाए और फिर वहां से चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

Leave a Reply

You missed