किडनैपर्स क्रेन ड्राइवर को हरियाणा ले गए थे, जहां से मारपीट कर उसे बस स्टैंड पर पटक कर फरार हो गए। पीड़ित क्रेन ड्राइवर को अजमेर लेकर पहुंची पुलिस ने उसे परिवार के सुपुर्द किया। बदमाशों की गाड़ी का लगातार अजमेर पुलिस पीछा कर रही थी। पुलिस के पीछा करने के कारण बदमाश पीड़ित क्रेन ड्राइवर को हरियाणा के रोडवेज बस स्टैंड पर उतार दिया। इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत दी या मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे जान से मार देंगे। बस स्टैंड पर छोड़कर भागे बदमाश
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के मुताबिक पीड़ित को हरियाणा के हिसार से दस्तयाब कर लिया है। जिसे अजमेर लेकर आ गए हैं। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिनके गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा। किडनैपिंग की वारदात
मांगलियावास निवासी क्रेन चालक लोकेश गोस्वामी (26) का बुधवार सुबह परबतपुरा बाईपास स्थित उसके ऑफिस के बाहर से स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश रेकी करते हुए दिखाई दिए थे। एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर अलग-अलग टीमें बनाई गईं और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी
सीओ ओमप्रकाश के अनुसार आदर्श नगर थाना व जिला स्पेशल टीम के साथ ही अलग-अलग टीम बनाई गई। करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में बदमाशों की गाड़ी किशनगढ़, दूदू, जयपुर, कोटपूतली, बहरोड, गुड़गांव होते हुए हिसार हरियाणा में नजर आई। पुलिस टीम वहां पर पहुंची और युवक को हरियाणा से दस्तयाब कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। वापस जाने को कहकर बदमाश फरार
पुलिस के पीछा करने के कारण बदमाशों ने पीड़ित क्रेन ड्राइवर को हिसार के रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत दी या मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे जान से मार देंगे। पीड़ित को बस में बैठकर वापस जाने को कहकर बदमाश फरार हो गए। शराब माफिया का कनेक्शन
प्रारंभिक पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांधी थी और उनके पास हथियार भी थे। पीड़ित ने हरियाणा के शराब माफिया राहुल की ओर से किडनैप करने की जानकारी दी है। किडनैपिंग का कारण व्हीकल रिकवरी से जुड़ा बताया जा रहा है। आदर्श नगर थाना पुलिस पीड़ित के बयान दर्ज कर रही है। यह खबर भी पढ़ें….. अजमेर में ऑफिस के बाहर से युवक का किडनैप:कार से उतरते ही स्कॉर्पियो में पटककर ले गए बदमाश; पेट्रोल पंप पर गाड़ी में बैठे थे