3eafda65 b667 42cc b2a9 139da1318fd4 1749752193655 hTDqAU

राजस्थान के चिड़ावा शहर में रविवार शाम एक युवक ने कार से मकान के चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। वार्ड नंबर 39 में श्री श्याम मंदिर के पीछे की संकरी गली में हुई इस घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मकान मालिक का कहना है कि युवक नशे में धुत था। आरोपी की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के गांव जूई निवासी मनीष के रूप में हुई है। घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही थाना चिड़ावा से हेड कांस्टेबल भीम कौर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नशे की हालत में होने के कारण युवक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। संकरी गली से कार को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply