धौलपुर में रविवार रात हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली में कमियों को उजागर कर दिया। जिला अस्पताल के सामने स्थिति सबसे खराब रही। नाला जाम होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। नाले का ढक्कन बंद होने और निकासी व्यवस्था खराब होने से गंदा पानी और कचरा सड़क पर फैल गया। मरीजों और उनके परिजनों को कीचड़ और बदबू के बीच से गुजरना पड़ा। स्टेशन रोड, बाजार मोहल्ला, बजरिया और निहालगंज क्षेत्र में भी पानी भर गया। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा होने से दोपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फिसलन और जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से पहले ही नगर परिषद को सफाई और नालों की मरम्मत कर लेनी चाहिए थी। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से नालों की नियमित सफाई और जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।