7y 1750051696 JBCuSI

12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही फिल्ममेकर महेश जीरावाला लापता हैं। जांच में सामने आया है कि महेश की आखिरी लोकेशन उस जगह से महज 700 मीटर दूर थी, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। क्रैश के बाद से ही उनका नंबर बंद है। पुलिस लगातार महेश की जांच में जुटी हुई है। वहीं उनके DNA सैंपल भी टीम को सौंपे गए हैं, जिन्हें हादसे की जगह से मिली लाशों से मैच किया जाएगा। पीटीआई से बातचीत में महेश की पत्नी हेतल ने बताया है कि वो 12 जून को अहमदाबाद के लॉ गार्डन गए थे। वहां उनकी एक मीटिंग थी। दोपहर 1 बजकर 14 मिनट पर उन्होंने पत्नी को कॉल कर बताया था कि मीटिंग खत्म हो चुकी है और वो घर लौट रहे हैं। कुछ देर बाद जब वो नहीं लौटे तो पत्नी ने उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका नंबर बंद था। कई घंटों तक जब महेश से संपर्क नहीं हुआ और वो घर नहीं लौटे, तो हेतल ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि महेश का मोबाइल ठीक 1 बजकर 40 मिनट पर बंद हुआ था, जिस समय प्लेन क्रैश हुआ। उनकी गाड़ी भी कहीं बरामद नहीं हुई है। हेतल ने ये भी बताया है कि वो आमतौर पर उस रास्ते से नहीं आते थे, जहां हादसा हुआ है, लेकिन उस रोज उनकी आखिरी लोकेशन प्लेन क्रैश की जगह से महज 700 मीटर दूर थी। घटनास्थल पर कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं और कई लोग इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल है। ऐसे में परिवार को शंका है कि कहीं महेश भी हादसे की चपेट में न आ गए हों। अब परिवार ने महेश का DNA सैंपल भेजा है। इसे घटनास्थल के आसपास मिले शवों से मैच किया जाएगा। बताते चलें कि 12 जून को हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश में 241 पैसेंजर समेत करीब 275 लोग मारे गए। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। अब तक करीब 80 लोगों के डीएनए मैच हो चुके हैं, जिनके शव परिवारों को सौंपे जा रहे हैं। बताते चलें कि महेश जीरावाला, म्यूजिक वीडियोज के डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

You missed