सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सीकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर 97 दिन से क्रमिक धरना जारी है। इस धरने को 19 जून को 100 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अभिभाषक संघ सीकर के द्वारा 19 जून को पूरे सीकर जिले को बंद रखने का आह्वान किया गया है। जिसमें कई सामाजिक संगठन,व्यापारिक संगठन और राजनीतिक संगठन भी शामिल रहेंगे। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष भागीरथमल जाखड़ ने बताया पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाकर सीकर के लोगों को बड़ी राहत दी थी।19 महीने में जिले और संभाग में सभी अधिकारी लग गए और काम भी यथावत रूप से शुरू हो चुका था। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले साल के अंत में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त कर दिया था। इसके विरोध में अभिभाषक संघ सीकर के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना शुरू किया गया। इस धरने को 19 जून को 100 दिन पूरे होंगे। ऐसे में आंदोलन को तेज करने के लिए 19 जून को सीकर जिले के बंद का आह्वान किया गया है। जाखड़ ने कहा कि करीब 2 महीने पहले जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां सीकर दौरे पर आए थे तब हमारे द्वारा उन्हें ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि जल्द ही वह प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर चर्चा करेंगे। लेकिन उन्होंने कोई भी डिसीजन नहीं लिया। हाल ही में जब बीते दिनों मुख्य सचिव सुधांशु पंत सीकर आए थे। तब भी अभिभाषक संघ के द्वारा उन्हें ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। लेकिन उन्होंने कोई भी निर्णय नहीं लिया। जिसके चलते आंदोलन को तेज करना पड़ रहा है।

Leave a Reply